खानपुर: खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बांध का अपस्ट्रीम बारिश के कारण एक गेट 0.5 फिट खोलकर 425 क्यूसेक पानी की निकासी की गई
खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का अप स्ट्रीम में हुई बारिश के कारण आज सोमवार को रात्रि 8:00 बजे के लगभग एक गेट 0.5 फिट खोलकर 425 क्युसेक पानी की निकासी की गई। भीमसागर बाँध के अभियंता आकाश मेहरा ने बताया कि अपस्ट्रीम में हुई बारिश के कारण बाँध का एक गेट 0.5 फिट खोलकर 425 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है जिससे करण पानी का बहाव नदी के किनारो तक है ।