मांगरौल: माईनिंग विभाग ने बमोरी कलां के पास तीन डंपर ट्रकों को पकड़ने की कार्रवाई की, ₹3.45 लाख का चालान
Mangrol, Baran | Sep 18, 2025 गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार माँगरोल थाना क्षेत्र में माईनिंग विभाग कोटा व्रत के निर्देश पर माईनिंग विभाग के अधिकारीयों द्वारा जाप्ते के साथ बंबोरी कलाँ गांव के पास मध्य प्रदेश से आ रहे डस्ट, गिट्टी, पत्थर की चूरी से भरे अवैध तीन डंपर को पड़कर माइनिंग विभाग ने मांगरोल पुलिस थाने में लाकर खडा किया गया तथा राशि 345000 रूपये चालान काटकर...