दौसा: दौसा विधायक रहे लाईफ केयर परिवार संस्था 'हमारा गौरव- हमारी बेटियां' के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
Dausa, Dausa | Nov 11, 2025 दौसा विधायक डीसी बेरवा आज लाइफ केयर परिवार संस्था हमारा गौरव हमारी बेटियों के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बेटियों से घर में गरिमा और संस्कार आते हैं जिस घर में बेटियां होती है वह घर अपने आप ही सँस्कारित हो जाता है और वहां लोग ज्यादा तरक्की करते हैं आते सभी को बेटियों का महत्व समझना चाहिए