कासगंज: पुलिस लाइन में सांकेतिक भाषा दिवस पर आयोजित प्रशिक्षण में टीम को एसपी ने बांटे प्रशस्ति पत्र
सांकेतिक भाषा दिवस पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने रिक्रूट प्रशिक्षुओं को मूकबधिर व्यक्तियों की भाषा और संकेत समझने का प्रशिक्षण दिया। मूकबधिर टीम ने बताया कि उनके संदेशों को कैसे सही ढंग से समझा जाए और थाने में शिकायतों का निस्तारण कैसे किया जाए। टीम को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।