चूरू: चूरू में झुंझुनुवाला स्मृति सेवा शिविर सम्पन्न, 111 रोगियों की हुई ओपीडी, 23 चयनित मरीजों का होगा ऑपरेशन
चूरू जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम 5 बजे जानकारी के अनुसार राम मन्द्रिर में स्वर्गीय सेठ विश्वनाथ झुंझुनुवाला की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन हुआ। लायंस क्लब चूरू के सहयोग से आयोजित इस शिविर में शंकरा हॉस्पिटल, जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में कुल 126 रोगियों की ओपीड