पाकुड़िया: पाकुड़िया में विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने ₹3.84 करोड़ की 16 पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया
Pakuria, Pakur | Sep 14, 2025 महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने DMFT फंड से बनने वाली 16 योजनाओं का सामूहिक रूप से शिलान्यास किया। सिद्धू-कान्हू मोड़ में आयोजित कार्यक्रम में ₹3.84 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों का नारियल फोड़ व फीता काटकर शुभारंभ किया , कार्यक्रम रविवार 4 बजे सम्पन्न हुई मौके पर जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी सहित कई नेता थे ।