चौपारण: उत्क्रमित मध्य विद्यालय केदली में साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
केदली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइकिल वितरण हजारीबाग/केदली:उत्क्रमित मध्य विद्यालय केदली में मुखिया देवंती देवी की उपस्थिति में 25 बच्चों के बीच साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दयानंद यादव, प्रधानाध्यापक रवि सर, शिक्षक विजय सर व भुनेश्वर सर समेत कई अभिभावक मौजूद रहे। साइकिल मिलने से बच्चों में खुशी का माहौल रहा।