हंडिया: जगदीशपुर में तीन वर्षों से पति लापता, महिला ने परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया
हंडिया तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर की रहने वाली लक्ष्मी बिंद ने शुक्रवार लगभग दोपहर 2 बजे स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति पिछले तीन वर्षों से लापता है और आज तक घर नहीं लौटा। महिला का आरोप है कि पति के लापता होने के बाद से ही परिवार के कुछ लोग उसके साथ मारपीट तथा विवाद कर रहे हैं और जबरन घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।