बुहाना: लक्ष्मण की ढाणी में बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
बुहाना कस्बे के रहने वाले 23 वर्षीय प्रदीप पुत्र शीशराम कुमावत की शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई विक्रम द्वारा बुहाना थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण की ढाणी में प्रदीप खेत से काम करके घर लौट रहा था। बाजरे का चारा लगाने के लिए सीढ़ी लेकर जाते समय झूल रहे बिजली के तारों से सीढ़ी टकरा गई, जिससे प्रदीप करंट की चपेट में आ गया।