गांव लपावली से 11 महीने पहले युवक का अपहरण, पुलिस को नहीं मिला सुराग, पीड़ित पत्नी न्याय की दरकार
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 24, 2025
बालघाट थाना क्षेत्र के गांव लपावली में 11 महीने पहले हुए युवक के अपहरण मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है ऐसे में पीड़ित पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है,बच्चों के साथ गरीबी में परेशान हैं थाने पर जाने पर ASI द्वारा फटकार भगाने की बात को ASI ने निराधार बताया है।पीड़िता ने बुधवार दोपहर 3 बजे DSP टोडाभीम कार्यालय मे दुबारा परिवाद दायर कराया है