गुना नगर: जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने सार्थक एप का विरोध किया, मैन्युअल हाजिरी की मांग पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया
गुना जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सार्थक ऐप से हाजिरी लगाने की अनिवार्यता के विरोध में 15 सितंबर को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा, युविन और अनमोल पर पहले से प्रविष्टि करते है। गांव में नेटवर्क समस्या होती है। ड्यूटी पर होने के बाद भी हाजिरी सार्थक एप पर नही हाजिरी नहीं लग पाती। मैन्युअल लागू करें।