टाउन थाने के पुलिस ने महिला की हत्या कर शव गायब कर देने के मामले में फरार आरोपियों के घर इश्तहार चिपकाए। शनिवार की दोपहर 1 बाजे ढोल बाजे के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को एक सप्ताह के अंदर सरेंडर करने का निर्देश दिया। उसके बाद कुर्की जाप्ति की कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान मोहल्ले में लोगों की भीड़ लग गई।