आज शनिवार को रात्रि के 10 बजे तहसील टहरौली क्षेत्र के ढुरबई में किसान वीरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र ठुन्नाई उम्र लगभग 59 वर्ष रात में खेत पर सिंचाई कर रहे थे | सिंचाई करते समय अचानक से तबीयत खराब हुई तो घर वालों को सूचित किया और घर वाले पास में ही टहरौली अस्पताल लेकर गए | जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण से किसान को मृत घोषित कर दिया। जिसकी बात परिजन उन्हें घर लेकर आए