पलामू में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक रवि कुमार (30) की मौत हो गई। संयोगवश इसी दिन उनके 80 वर्षीय चाचा गणेश दास का भी निधन हुआ था और घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। रवि की असामयिक मौत से परिवार पर दोहरा दुख टूट पड़ा और गांव में मातम पसर गया। घटना मोहम्मदगंज–जपला मुख्य पथ पर सोनबरसा बायो पेट्रोल पंप के पास हुई। जपला भट्टी मोड़ निवा