कलोल: बल्हसीना में ट्रक पलटा, चालक सुरक्षित
Kalol, Bilaspur | Sep 18, 2025 बल्हसीना में ट्रक पलटा, चालक सुरक्षित झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्हसीना के टोली खाला जंगल के पास ईंटों से भरा ट्रक (नंबर HP 69 1998) तलाई से बरठीं की ओर जाते समय अचानक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि चालक पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस थाना तलाई ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।