दलौदा: ग्राम भालोट में 5 बीघा खेत में लगी सोयाबीन में आग, पीला मोजक लगने से फसल हुई थी खराब और नहीं मिला बीमा
मंदसौर जिले के ग्राम भालोट में किसान कंवरलाल द्वारा अपनी 5 बीघा खेत में लगी सोयाबीन की फसल में लगाई आग,पीला मोजक एवं आ फलन होने के कारण फसल में फली नहीं आई थी जिस कारण से नुकसान हुआ है,एवं सरकार द्वारा किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है सरकार से जल्द मुआवजा देने की मांग भी की गई है,