चकरनगर: भरेह इलाके में शौचक्रिया के लिए घर से निकला 70 वर्षीय वृद्ध यमुना में डूबकर लापता, सैंक्चुरी वोट से नदी में तलाश शुरू
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे भरेह क्षेत्र के नीमाडाडा गाँव निवासी 70 वर्षिय वृद्ध किसान रामरतन निषाद पुत्र पुसू निषाद शौचक्रिया की कहकर घर से निकले थे।जो कि यमुना नदी में डूबकर लापता हो गए।सूचना पर एसडीएम ब्रह्मानन्द सिंह व सीओ रामदवन मौर्य एंव तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा भी मौके पर पहुँचे।तदोपरांत भरेह थाना पुलिस ने सैंक्चुरी वोट की मदद से नदी में खोजबीन में जुटे