अन्तागढ़: अंतागढ़ में अगहन गुरुवार को महालक्ष्मी व्रत की पूजा शुरू, सौभाग्य समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत
अगहन माह के प्रथम गुरुवार पर अंतागढ़ क्षेत्र में ग्राम सहित काशबा में महालक्ष्मी व्रत का पूजन विधि विधान से प्रारंभ किया गया।प्रातः काल में श्रद्धालु महिलाएं स्नान ध्यान कर माता लक्ष्मी की आराधना में मग्न हो गई। अगहन गुरुवार के विशेष तौर पर घरों में शुद्धता स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा गया।प्रात काल पूजा में लक्ष्मी एवं तुलसी का सयुक्त पूजा कियगया