पुनासा: ओंकारेश्वर: नर्मदा तट पर दिखा नन्हा मगरमच्छ, रोमांच और दहशत के बीच श्रद्धालुओं ने नज़ारा कैमरे में कैद किया
Punasa, Khandwa | Oct 19, 2025 यह घटना तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में उस समय देखने को मिली जब नर्मदा तट पर अचानक एक नन्हा मगरमच्छ दिखाई दिया। उसे देखते ही श्रद्धालुओं में हल्की दहशत जरूर हुई, लेकिन डर से ज्यादा रोमांच का भाव उनके चेहरों पर नजर आया। जानकारी रविवार रात 9 बजे के लगभग प्राप्त हुई