हुज़ूर: लोकगायिका राखी द्विवेदी ने पेश की मिसाल, कवित्री के इलाज के लिए सीएम द्वारा मिली सम्मान राशि दी
गायिका राखी द्विवेदी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की नई मिसाल कायम कर दी है। अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों को जीत चुकी राखी ने इस बार सुरों से नहीं बल्कि मानवीय करुणा और संवेदना से समाज का दिल जीत लिया। सड़क दुर्घटना में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही चर्चित कवियत्री स्नेहा त्रिपाठी के इलाज के लिए राखी द्विवेदी ने अपने पूरे सम्मान और पुरस्कार को उनके नाम कर ।