देवरी: देवरी में ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में पकड़ा, दोनों की शादी करवाई
Deori, Giridih | Nov 5, 2025 देवरी ,बुधवार शाम को प्रेमी प्रेमिका को एक कमरे में बात चित करते ग्रामीणों ने पकड़ कर दोनों प्रेमी युगल की शादी करवा दी। मामला देवरी थाना क्षेत्र फतेहपुर मोड की है। ग्रामीणों ने बताया की उक्त दोनों प्रेमी प्रेमिका एक कमरे में क देखा गया इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों। को दी गई । ओर एक मंदिर में प्रेमी युगल की विधिवत शादी करवा दी गई।