आपको बता दे जनपद अलीगढ़ के थाना खैर पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों — *हर्ष (मालीपुरा, खैर)* और *सचिन (सिकरना, मडराक)* — को गिरफ्तार किया है। ये दोनों विभिन्न गंभीर धाराओं — जैसे एससी/एसटी एक्ट, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी, और अन्य आपराधिक मामलों — में वांछित थे।