बांधवगढ़: उमरिया जय स्तंभ चौक में पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
उमरिया में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। जय स्तंभ चौक पर अपनी ड्यूटी पर प्राणों का बलिदान देने वाले स्व. सीताराम रघुवंशी एवं स्व.शिवपाल कोल को श्रद्धांजलि दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया एवं एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह, नगर थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस महकमा मौजूद रहा ।