जसवंतनगर: नगला नरिया में किसान कौशलेन्द्र के घर के पास लगी आग में पशु चारा जलकर राख, ग्रामीणों ने एक घंटे में पाया आग पर काबू
जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया में आग लगने से हड़कंप मच गया। किसान कौशलेंद्र के घर के पास रखा पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया। सूचना मिलते ही शिशुपाल, मुकेश, विनोद, राहुल, विक्रम और प्रकाश सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।