चास: बोकारो सेक्टर 4 स्थित दिशोंम जाहेर गढ़ में दिशोंम जाहेर सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित
Chas, Bokaro | Nov 30, 2025 बोकारो सेक्टर 4स्थित दिशोंम जाहेर गढ़ में दिशोंम जाहेर सेवा ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रबिन्द्र नाथ हांसदा ने की, जबकि संचालन काली मांझी ने किया। इस दौरान ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।