बालोद: तांदुला जलाशय के रिसॉर्ट निर्माण पर फिर उठे सवाल, पर्यावरण प्रेमियों ने NGT और केंद्र सरकार से लगाई गुहार
Balod, Balod | Sep 15, 2025 जिले की जीवनदायिनी तांदुला जलाशय एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में बारिश के बाद जलाशय लबालब भर गया और पानी सीधे उस रिसॉर्ट तक पहुँच गया, जिसका निर्माण कुछ वर्ष पूर्व जलाशय किनारे किया गया था। ड्रोन से सामने आई तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि यह रिसॉर्ट वेटलैंड और कैचमेंट एरिया के भीतर बना है। इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।