डेरा गोपीपुर: देहरा बाजार में कल एक बुजुर्ग के साथ महिला द्वारा किए गए भद्र व्यवहार की वरिष्ठ नागरिक मंच ने की निंदा
शनिवार को वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा द्वारा देहरा में कल एक बुजुर्ग के साथ एक महिला द्वारा किए गए दुर्गा व्यवहार की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। मंच के प्रधान जगदीश चंद्र आजाद तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश उप्पल ने बताया बीच बाजार में उप मंडल अधिकारी कार्यालय तथा पुलिस थाना के समक्ष यह घटना होना चिंता का विषय है।उन्होंने कहा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।