खरगौन: खरगोन नगर पालिका में कचरा लेकर पहुंचे पार्षद, वार्ड में 15 दिन से कचरा वाहन नहीं आने से जताया विरोध
खरगोन में पिछले दो माह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है। लोग पार्षदों को खरी खोटी सुना रहे हैं। सोमवार को 4 बजे वार्ड 26 के पार्षद असलम अंसारी कार में कचरा लेकर नगर पालिका पहुंच गए। उन्होंने कचरे से भरे डब्बे सीएमओ के कक्षा के बाहर रखकर विरोध किया। पार्षद ने कहा कि वार्ड में 15 दिन से वाहन नहीं गया है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।