खोदावंदपुर: बरियारपुर पश्चिमी वार्ड 13 से युवक लापता, परिजन परेशान
खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पश्चिमी वार्ड 13 निवासी पविल यादव के करीब 21 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बीते रविवार से लापता है जिसको लेकर सोमवार को दोपहर करीब दो बजे गोलू कुमार के पिता पविल यादव ने बताया की 14 सितंबर से गोलू अचानक लापता है जिसको लेकर हमलोग सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चल सका।