करौली: टोडाभीम पुलिस ने अपहरण और लूटपाट के मामले के 2 वांछित आरोपियों को गंगापुर से किया गिरफ्तार
टोडाभीम थानाधिकारी सुन्नीलाल मीणा ने 28 नबंवर शुक्रवार को बताया कि 26 अक्टूबर सुमित कुमार लोधे को मेंहदीपुर बालाजी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कर अपहरण कर लूट के मामले के वांछित आरोपी 25 बर्षीय राकेश पुत्र सरोज मीना निवासी राजौली थाना बालघाट व 23 बर्षीय अरुण सिंह राजपूत निवासी एफसीआई गोदाम रोड सैनिक नगर गंगापुर को अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया।