बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 किलो स्मैक, ₹20 लाख, सोने के ज़ेवरात व मोबाइल सहित दो तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय में बेगूसराय की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर जिला स्मैक तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है । उक्त गिरोह का का संपर्क अंतरराज्यीय गिरोह से है। जो गिरोह बड़े पैमाने पर बांग्लादेश बॉर्डर के समीप बंगाल राज्य के गिरोह के साथ काम करता है। बेगूसराय सदर के लिए डीएसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में छह लोगों की संलिप्तता पाई गई।