रोहतक: रोहतक सुभाष चौक में गुटके-तंबाकू पर 1 साल का प्रतिबंध, दुकानदारों ने जताया विरोध
Rohtak, Rohtak | Sep 19, 2025 हरियाणा में अगले 1 साल के लिए गुटखा तंबाकू पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है नशे के खिलाफ सरकार ने चोट करते हुए इस आदेश की पालना करने के आदेश दिए हैं जहां आम लोग इस से खुश है तो वहीं दुकानदारों ने इसका विरोध किया है रोहतक सुभाष चौक पर पान की दुकान चलाने वाले युवक ने बताया कि वह पश्तो से यह काम करते आए हैं अगर सरकार को बन लगाना है तो फैक्ट्रीया बंद करें।