सिमरी बख्तियारपुर: भेलवा कोसी बांध से एसएच-95 को जोड़ने वाली सड़क जर्जर
सलखुआ प्रखंड में भेलवा कोसी बांध से स्टेट हाईवे 95 को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति खराब है। यह सड़क गोरियारी गांव और अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ती है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह पक्की सड़क और पुलिया का एप्रोच पथ पिछले पांच साल से जर्जर है। गोरियारी चौक से कोसी बांध के बीच की यह सड़क रखरखाव के अभाव में टूट गई है।