मानपुर: नगर के बस स्टैंड में रामलीला मंचन की अनुमति नहीं मिलने पर विश्व हिंदू परिषद ने SDM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Manpur, Umaria | Sep 18, 2025 नगर के बस स्टैंड मे श्रीरामलीला समिति को रामलीला मंचन की अनुमति कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी मानपुर एवं नगर परिषद मानपुर से नही मिली।जिसके विरोध मे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने SDM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।वहीं रामलीला मंचन कार्य की अनुमति नही मिलने पर श्रीराम वाहिनी गौ सेवा न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक भट्ट ने आंदोलन की चेतावनी दी है।