परसिया: 25 साल क्रिकेट अंपायरिंग करने के बाद राजेंद्र सिकंदरपुरे हुए रिटायर, क्रिकेट अंपायरिंग से लिया संन्यास
परासिया के क्रिकेट अंपायर राजेंद्र सिकंदरपुरे ने 25 साल क्रिकेट अंपायरिंग को देकर सन्यास लिया। शनिवार को 5 बजे उन्हें यूनिक क्रिकेट एकेडमी ने विदाई दी। विधायक सोहन बाल्मिक ने शाल और श्रीफल से उनका सम्मान किया।दीपेश अग्रवाल ने कहा कि राजेंद्र सिकंदरपुरे ने कई अहम मौकों पर निष्पक्ष निर्णय दिया। उनके निर्णय पर कभी अंगुली नहीं उठी।