नौतनवा: नौतनवा में गुरबाणी के पाठ और बाबा की अरदास से नगर गूंजता रहा
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में सिख समुदाय के दर्जनों महिला, पुरुष एवं बच्चों द्वारा सोमवार को 6 बजे नौतनवा कस्बे में प्रभात फेरी निकालकर बाबा की अरदास की गई। इसमें शामिल महिला एवं पुरुषों की टोली जहां सबद कीर्तन और जाप कर भक्ति में लीन रही वहीं, छोटे-छोटे बच्चे जयकारा लगाते हुए पूरे नगर के वातावरण को अपने वस में किए रहे। जिनके भक्ति से पूरा नगर गूंजता रहा।