महेशपुर: मायेरबांध गांव में मारपीट और छिनतई के मामले में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया
महेशपुर थाना क्षेत्र के मायेरबांध गांव में मारपीट कर छीनताई कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता सह वादिनी एमनिका हंसदा ने मंगलवार को शाम 4 बजे थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाई है। थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपनी पती के साथ प्याज उखाड़ने के लिए अपना खेत जा रहे थे।