मालपुरा: श्री कल्याण महिला सहकारी समिति की वार्षिक बैठक में महिला सशक्तिकरण पर हुई अहम चर्चा
Malpura, Tonk | Sep 24, 2025 मालपुरा शहर के महेश सेवा सदन में आज बुधवार की शाम 5:00 बजे श्री कल्याण महिला सहकारी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ,बैठक में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई बिंदुओं पर अहम चर्चा कर निर्णय लिया गया, महिला सशक्तिकरण को लेकर सीकोईडिकोंन शाखा प्रभारी व अन्य वक्ताओं ने विस्तार से जानकारी दें अपने विचार साझा किया