गुमला: 13 जनवरी को होगा भव्य 'शहीद मेला सह अहीर जतरा' का आयोजन, जुटेंगे हजारों लोग
Gumla, Gumla | Jan 11, 2026 अहीर सेना, झारखंड के तत्वावधान में आगामी 13 जनवरी 2026, मंगलवार को गुमला स्थित शहीद संतोष गोप चौक (टैसेरा मोड़, पालकोट रोड) में भव्य 'शहीद मेला सह अहीर जतरा' का आयोजन किया जा रहा है। इसके निमित सेना के कार्यकर्ता ग्राम संपर्क अभियान के तहत पूरे जिला के अहीर बंधुओं को आमंत्रित कर रहे हैं।इस दौरान गुमला समेत लोहरदगा,सिमडेगा,खूंटी,रांची आदि से भी लोग जुटेंगे।