अटेर: अटेर के रानी विरगवां रोड पर टमटम चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मामला दर्ज
Ater, Bhind | Oct 18, 2025 अटेर के रानी विरगवां रोड पर टमटम चालक ने तेजी व लापरवाही से गाडी चलाकर बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें उसके दो अन्य साथी भी घायल हो गए जिस बात की शिकायत पीडित युवक ने फूप थाना पुलिस के पास जाकर दर्ज कराई पीडित नेकराम पुत्र प्रभु दयाल जाटव की शिकायत पर पुलिस ने टमटम चालक एमपी 30 जेड डी 5550 के चालक पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है