जगदलपुर: ग्राम कलचा में होलिका दहन में इस वर्ष राज परिवार नहीं हो रहा शामिल, होलिका दहन के साथ मेला का आयोजन
जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम कलचा में होलीका दहन की परंपरा बहुत पुरानी और विशिष्ट है।जिसमें राज परिवार के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होते हैं।और होलिका दहन से पहले रथ में माता की छत्र के साथ सवार होकर होलिका दहन स्थल तक गाजे बाजे के साथ पहुंचते हैं।विधि विधान से पूजा अर्चना कर होली का दहन की जाती है।ग्राम प्रमुखों ने जानकारी में बताया कि किसी कारणवश