अमरोहा में 112 पर तैनात एक होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में होमगार्ड ड्यूटी मुंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उसे हार्ट की दिक्कत है, इसके बावजूद उससे जबरन ड्यूटी कराई जा रही है। होमगार्ड का कहना है कि यदि ड्यूटी के दौरान उसके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए ड्यूटी मुंशी जिम्मेदार होंगे।