सिवनी: सितंबर में बारिश का सितम किसान कह रहा थोड़ी तो प्रशासन कर दो रेहम #jansamsaya
Seoni, Seoni | Sep 29, 2025 सितंबर माह किसानों के लिए सितम लेकर आया है, सितंबर में लगातार हो रही बारिश ने किसानो की खड़ी फसल चौपट कर दी है खेत पर मक्के की फसल चौपट हो गई मक्का दोबारा उगाने लगा है धान भी जमीन पर गिर गई है जिससे दोनों ही फसल खराब हो गई है किसानों का कहना है कि जिला कलेक्टर राजस्व अमले से खेतों में जांच करवाई इसके उपरांत उचित मुआवजा दिलाया जाए