भिवानी: भिवानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिछले 8 महीने में अवैध हथियारों के 35 मामले दर्ज, 56 गिरफ्तार
*जिला पुलिस भिवानी के द्वारा पिछले 08 महीने में जिले में नशीला पदार्थ बेचने, जुआ सट्टा खेलने, अवैध शराब रखने व बेचने वाले व बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करते हुए ऐसे आरोपियों के विरुद्ध 204 अभियोग दर्ज कर इनमें कुल 302 आरोपियों को गिरफ्तार करने किया है