कैलारस: कोचिंग सेंटरों पर झगड़ों के विषय में संचालकों की थाना परिसर में बैठक, दिए निर्देश
कैलारस में कोचिंग सेंटरों पर हो रहे झगड़ों के विषय को लेकर आज कैलारस एसडीओपी उमेश मिश्रा कैलारस थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह एवं उप निरीक्षक संतोष बाबू गौतम के द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई, बैठक में सभी कोचिंग सेंटर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आगामी समय में चौकी बनाए जाने की बात भी कहीं। यह बैठक आज 19 सितंबर को शाम करीब 5:00 से 6:00 तक चली है।