बड़वाह: रोहिणी नक्षत्र में ओखला के सिद्ध हनुमान जी की प्रतिमा का भव्य चोला श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लॉक के ग्राम ओखला स्थित ओखलेश्वर मठ में रविवार को रोहणी नक्षत्र पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। द्वापरयुगीन की सिद्ध हनुमान जी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक कर विशेष चोला श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ से वातावरण भक्तिमय हो उठा।