बुलंदशहर: रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के 2 आरोपियों को 6-6 वर्ष का कारावास और 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड
आरोपियों ने वर्ष-2021 में वादी से 11 लाख 50 हजार रुपये लेकर फर्जी कागजात तैयार करने की घटना की गयी थी। जिसके संबंध में 23.07.2021 को थाना स्याना पर मुअसं- 445/2021 धारा- 420/406 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया तथा दिनांक 21.11.2021 को पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया।न्यायाधीश अर्जुन न्यायालय ACJ SD 02 बुलन्दशहर द्वारा दोष सिद्ध होने पर सजा दी।