कामडारा: राउरकेला जा रही डाक पार्सल से भरी कंटेनर ट्रक कामडारा मिशन चौक के पास पलटी, चालक सुरक्षित
Kamdara, Gumla | Oct 7, 2025 कामडारा मिशन चौक के पास खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर आज मंगलवार की सुबह चार बजे के आसपास एक कंटेनर ट्रक गाड़ी संख्या BR01GL /5998 पलटा।बताया जा रहा है कि उक्त कंटेनर ट्रक रांची से डाक पार्सल लोडकर राउरकेला जा रही थी।उसी दौरान कामडारा मिशन चौक पास ट्रक का एक्सल टुट गया और अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना मे चालक अशोक यादव सुरक्षित है।