कुल्लू: रिवर राफ्टिंग गतिविधियों के लिए तकनीकी कमेटी ने संभावनाओं की जांच की, रायसन बबेली से पिरड़ी झिड़ी तक किया निरीक्षण
Kullu, Kullu | Sep 15, 2025 कुल्लू जिला में बंद पड़ी साहसिक गतिविधियों रिवर राफ्टिंग को शुरू करने के लिए अब विभाग की ओर से जांच की जा रही है। और इसके बाद गतिविधियों को शुरू करने के लिए तारीख दी जाएगी। जिसको लेकर आज विभाग और तकनीकी कमेटी द्वारा रायसन, बबेली, पिरडी से झिड़ी तक निरीक्षण किया गया।