संगरिया: नुकेरा में जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 52वीं जूनियर और 72वीं सीनियर प्रतियोगिता हुई शुरू
आज गुरुवार सुबह 11 बजे जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 52 वी जूनियर और 72 वी सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ नुकेरा गांव में हुआ। निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सीनियर महिला में चार टीम व जूनियर महिला प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया । कल शुक्रवार को सीनियर व जूनियर पुरुष प्रतियोगिता के मैच व ट्रायल लिए जाएंगे।